Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label कार्यपालन अभियंता. Show all posts
Showing posts with label कार्यपालन अभियंता. Show all posts

छत पर सोलर पैनल लगाकर अब आम आदमी भी बेच सकेंगे बिजली !

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन महासमुंद जिले के रेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें जिला महासमुंद एवं गरियाबंद विद्युत विभाग सीएसपीडीसीएल के अधिकारी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया एवं हितग्राहियों को दी जाने वाली सब्सिडी के संबंध में जानकारी दी गई।

साथ ही इस योजना के तहत सोलर रूफ टॉप के माध्यम से उपभोक्ता अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित कर बिजली का उत्पादन सीधे विद्युत कंपनी के ग्रिड से कनेक्टिविटी कर बिजली को बेच सकेंगे। जिससे वह अपना मुनाफा कर सकते है। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत 1 किलो वाट में 30000,  2 किलोवाट में राशि 60000/- तथा 3 किलोवाट एवम उससे अधिक में अधिकतम राशि 78000/- सब्सिडी योजना के तहत दिया जाना है। उक्त जानकारी आर. ई.सी. के माध्यम से कार्यपालक निदेशक रायपुर ग्रामीण क्षेत्र संदीप वर्मा के मार्गदर्शन में एवम अधीक्षण अभियंता महासमुंद की उपस्थिति में किया गया। साथ ही स्मार्ट मीटरिंग के संबंध में जानकारी दी गई तथा राजस्व बकाया राशि हेतु निर्देशित किया गया हैं। अंत में अधीक्षण अभियंता द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारीगणों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित  किया गया।

छत्तीसगढ़ : जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के घर ACB का छापा, 50 हजार कैश बरामद

No comments Document Thumbnail

 रायपुर । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में ACB की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप है। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद ये कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की है। बताया जा रहा है कि अभी भी एंटी करप्शन की टीम अभियंता के बंगले पर ही है और कार्रवाई जारी है।


दरअसल, जल संसाधन विभाग में ठेकेदारी कर रहे एक ठेकेदार ने कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत ईओडब्ल्यू/एसीबी में दर्ज कराई थी। ठेकेदार ने षिकायत में बताया कि अभियंता द्वारा सप्लीमेंट्री कार्य के एवज में रिश्वत की मांग की गई। इस शिकायत को एंटी करप्शन की टीम ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए आज कोंडागांव जल संसाधन विभाग में पदस्थ अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई।

सुबह सुबह बंगले में जांच टीम को देख सभी हैरान रह गये। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान अभियंता के बंगले से 50 हजार कैश बरामद किये गये है। फिलहाल अभी भी कार्रवाई जारी है। जांच और कार्रवाई खत्म होने के बाद एंटी करप्शन की टीम मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी देगी।

बता दे  कि एक साल पहले भी इसी विभाग के पूर्व कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चैरसिया और सब इंजीनियर डी के खिलाफ एसीबी की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई की थी। 

तारमिस्त्री परीक्षा 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी

No comments Document Thumbnail

रायपुर। तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2023 की परीक्षा 11 से 14 जुलाई तक सबेरे 9 से शाम 5 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना रायपुर में आयोजित की गई है। कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरिक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त पात्र आवेदकों को प्रवेश पत्र एवं अपात्र आवेदकों की अस्वीकृति सूचना पत्र डाक द्वारा प्रेषित कर दी गई है।
                      

उन्होंने बताया कि आवेदकों की सूची कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, कार्यालय 246 आम बगीचा, सुंदर नगर रायपुर के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।

ठेकेदार ने नहीं बनाई सड़क,कलेक्टर की अनुशंसा पर, निविदा निरस्त

No comments Document Thumbnail

दंतेवाड़ा। मोलसनार से उडेला सड़क निर्माण को लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के सबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बताया कि मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु विगत 06 अक्टूबर 2018 को  अनुबंध किया गया था। अनुबंध पश्चात् 4 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है।

ठेकेदार की अरुचि व कार्य में अत्यधिक की सूचना मिलते ही नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अनुबंध को निरस्तीकरण हेतु कलेक्टर की अनुमोदन सहित अनुशंसा पत्र दिनांक 28.12.2022 अधिक्षण अभियंता को प्रेषित किया गया है विगत 25 जनवरी 2023 को अधिक्षण अभियंता द्वारा पैकेज क्रमांक सीजी -03-206 को निरस्त करने की अनुमति प्रदान की गई है। तथा तदनुसार अनुबंध निरस्त कर दिया गया है तथा उक्त प्रकरण में  अपूर्ण अंतिम देयक कर राशि राजसात करने एवं सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु पुनः निविदा हेतु बी.ओ. क्यू तैयार करने की कार्यवाही प्रक्रियारत है। जल्द ही विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निविदा आमंत्रित किया जाएगा व सड़क निर्माण पूर्ण किया जाएगा। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.