रायपुर। तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2023 की
परीक्षा 11 से 14 जुलाई तक सबेरे 9 से शाम 5 तक
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना रायपुर में आयोजित की गई है। कार्यपालन
अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरिक्षक कार्यालय से प्राप्त
जानकारी के अनुसार समस्त पात्र आवेदकों को प्रवेश पत्र एवं अपात्र आवेदकों की
अस्वीकृति सूचना पत्र डाक द्वारा प्रेषित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि आवेदकों की सूची कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, कार्यालय 246 आम बगीचा, सुंदर नगर रायपुर के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।