महासमुंद। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन महासमुंद जिले के रेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें जिला महासमुंद एवं गरियाबंद विद्युत विभाग सीएसपीडीसीएल के अधिकारी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया एवं हितग्राहियों को दी जाने वाली सब्सिडी के संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही इस योजना के तहत सोलर रूफ टॉप के माध्यम से उपभोक्ता अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित कर बिजली का उत्पादन सीधे विद्युत कंपनी के ग्रिड से कनेक्टिविटी कर बिजली को बेच सकेंगे। जिससे वह अपना मुनाफा कर सकते है। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत 1 किलो वाट में 30000, 2 किलोवाट में राशि 60000/- तथा 3 किलोवाट एवम उससे अधिक में अधिकतम राशि 78000/- सब्सिडी योजना के तहत दिया जाना है। उक्त जानकारी आर. ई.सी. के माध्यम से कार्यपालक निदेशक रायपुर ग्रामीण क्षेत्र संदीप वर्मा के मार्गदर्शन में एवम अधीक्षण अभियंता महासमुंद की उपस्थिति में किया गया। साथ ही स्मार्ट मीटरिंग के संबंध में जानकारी दी गई तथा राजस्व बकाया राशि हेतु निर्देशित किया गया हैं। अंत में अधीक्षण अभियंता द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारीगणों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।