Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label आधार कार्ड. Show all posts
Showing posts with label आधार कार्ड. Show all posts

Aadhaar बनवाने के नियम में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब इस तरह बनेगा आधार कार्ड

No comments Document Thumbnail

 Aadhaar बनवाने के नियम में सरकार ने किया बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने कहा है कि ‘आधार’ के लिए पात्र व्यक्ति उंगलियों के निशान उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ‘आईरिस’ स्कैन का उपयोग करके नामांकन कर सकता है। यह बयान इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा केरल में एक महिला जोसीमोल पी जोस के नामांकन को सुनिश्चित करने के लिए आया है। महिला हाथ की उंगलियां नहीं होने के कारण आधार के लिए नामांकन नहीं कर सकी थी।


 आधार के नियम में इस बदलाव से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। कई लोगों के आधार इसलिए नहीं बन पा रहे थे कि उनके आधार नामांकन के लिए फिंगरप्रिंट नहीं थे। नए बदलाव से अब फिंगरप्रिंट जरूरी नहीं रह गया है।

बयान के अनुसार, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की एक टीम ने उसी दिन केरल के कोट्टायम जिले के कुमारकम में रहने वाली जोस से उसके घर पर मुलाकात की और उसका आधार नंबर तैयार किया। चंद्रशेखर ने कहा कि सभी आधार सेवा केंद्रों से कहा गया है कि वैकल्पिक बायोमेट्रिक्स लेकर धुंधली उंगलियों के निशान या इसी तरह की दिव्यांगता वाले अन्य लोगों को आधार जारी किया जाना चाहिए। बयान के अनुसार, “एक व्यक्ति जो आधार के लिए पात्र है, लेकिन उंगलियों के निशान देने में असमर्थ है, वह केवल आईरिस स्कैन का उपयोग करके नामांकन कर सकता है।


इसी प्रकार, एक पात्र व्यक्ति जिसकी आंखों की पुतली किसी भी कारण से नहीं ली जा सकी है, वह केवल अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके नामांकन कर सकता है।” इसमें कहा गया कि उंगली और आईरिस बायोमेट्रिक्स, दोनों ही देने में असमर्थ व्यक्ति का नाम, लिंग, पता, जन्मतिथि का उपलब्ध बायोमेट्रिक्स के साथ मिलान किया जाता है। 


BHILAI : दो शातिर बांग्लादेशी चोर गिरफ्तार , तार काटकर पार किया था बॉर्डर

No comments Document Thumbnail

भिलाई । दुर्ग पुलिस ने बांग्लादेशी के दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी 5 हजार देकर बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसे थे। फिर 15 सौ रुपए में अपना आधार कार्ड बनवाकर देशभर में चोर की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसके गैंग में 5 और बांग्लादेशी शामिल हैं। आरोपी चोरी के रुपयों को हवाला के जरिये बांग्लादेश भेजा करते थे।

दरसअल, दुर्ग के स्मृतिनगर चौकी में सौरभ जैन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 6 अप्रैल को पत्नी के साथ सौरभ अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने गए थे। रात में कांदबरी नगर घर वापस आये तो गेट और दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। अलमारी में रखे नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात गायब थे। स्मृतिनगर चौकी में पीड़ित की शिकायत पर धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया गया। दुर्ग पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हुए जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई। 

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बांग्लादेश के है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल में नरेन्द्रपुर थाना क्षेत्र में रह रहे है। पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर पश्चिम बंगाल रवाना की गई। नरेन्द्रपुर क्षेत्र से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। ट्रांजिट रिमांड लेकर दोनों को दुर्ग लाया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 5-5 हजार देकर 15 लोग बंग्लादेश-भारत सीमा में लगे तार को काटकर बंगाल आये। यहां पर 15 सौ रुपए में आधार कार्ड बनवाया और फिर किराए से रहने लगे थे। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके गैंग में पांच लोग थे। सभी देश में घूम-घूम कर चोरी करते थे।

20 प्रतिशत कमीशन पर भेजते थे बांग्लादेश

चोरी के रुपयों को दलाल के माध्यम से बांग्लादेश भेजते थे। दलाल 20 प्रतिशत कमीशन पर चोरी की रकम को हवाला के जरिये बांग्लादेश पहुंचाया करता था। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर दलाल सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 


मामले में रुकन, निषाद और संजीत फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद हसमत 22 वर्ष मदारीपुर बांग्लादेश, अलताफ हुसैन 35 वर्ष बांग्लादेश शामिल है। कब्जे से पुलिस ने 29,500 रुपए जब्त किए हैं।


महासमुंद : कम्प्यूटर डी.टी.पी. एवं मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 27 मार्च से प्रारम्भ

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। जिले के युवाओं के लिए विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित होगा। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) संजीव प्रकाश ने बताया कि युवकों के लिए 27 मार्च से 30 दिवसीय मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण एवं कम्प्यूटर डी.टी.पी. (फोटोकॉपी, वीडियोग्राफी एवं एडिटिंग) का 45 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ हो रहा है।

एक बैच में केवल 35 सीट हैं। प्रशिक्षण पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की तीन फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974, अक्षय राजपूत के मोबाईल नम्बर 83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाईल नम्बर  91930-65767 पर प्रातः 1000 बजे से शाम 600 बजे तक संपर्क कर सकते है।


आम आदमी को सरकारी सेवाएं देने के लिए पिछले 8 वर्षों में हुआ भारतीय डाक का कायापलट: अनुराग जैन

No comments Document Thumbnail

भारतीय डाक ने प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन, बीमा, जन-धन खाते की सुविधा को लोगों के घर पर पहुंचाना शुरू किया


प्रगति मैदान में अमृतपेक्स 2023 - राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी के तीसरे दिन उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव श्री अनुराग जैन ने आज प्रौद्योगिकी को अपनाने और पिछले 8 वर्षों में विभाग के कायापलट के लिए इसे प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने के लिए डाक विभाग की प्रशंसा की, जिसने इसे ग्रामीण जनता के दरवाजे पर सरकारी सेवाएं देने के लिए एक प्रमुख वाहक बना दिया है।

अमृतपेक्स-2023 के तीसरे दिन के समारोह में भौगोलिक संकेत: कृषि सामान पर 12 डाक टिकटों की स्मारिका शीट जारी करने के अवसर पर श्री अनुराग जैन ने कहा कि किसानों, बुनकरों और कारीगरों की आय बढ़ाने के लिए जीआई संकेत एक बेहतरीन साधन है।

उन्होंने इस बात की सराहना की कि डाक विभाग ने ईमेल और प्रौद्योगिकी आधारित संचार की चुनौती को बड़ी फुर्ती और दक्षता के साथ लिया और अपने वितरण तंत्र में इतना सुधार किया कि आज भारतीय डाक ग्रामीण भारत में घर तक डीबीटी, आधार आदि जैसी सरकारी सेवाएं देने का एक प्रमुख वाहक बन गया है। श्री जैन ने यह भी बताया कि जन धन योजना के क्रियान्वयन में मॉडर्न डे डाकिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

डाक विभाग के सचिव श्री विनीत पाण्डेय ने कहा कि नए भारत का इंडिया पोस्ट राष्ट्र की सेवा के लिए डिजिटल अवसंरचना के साथ कर्मयोगियों के विशाल कार्यबल के साथ तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय डाक विशेष रूप से देश के दूर-दराज क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर कार्यान्वयन में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ भागीदारी कर रहा है।

अमृतपेक्स 2023 के तीसरे दिन, 2000 से अधिक स्कूली छात्रों की भागीदारी देखी गई और विभिन्न कार्यशालाओं में उन्होंने भाग लिया, जैसे कि कहानी सुनाना, डाक टिकटों के साथ लिफाफा कला, कागज शिल्प आदि।

अमृतपेक्स 2023 के तीसरे दिन, एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रमुख कवियों ने प्रदर्शनी में भाग लेने वालों का मनोरंजन किया। भारतीय डाक के आयोजन का सम्मान करते हुए कवि सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी और दिन का समापन बल्लीमारान बैंड के पीयूष मिश्रा के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया।


घर बैठे करें लिंक वोटर कार्ड से आधार कार्ड : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश, कलेक्टर की मतदाताओं से अपील

No comments Document Thumbnail

रायपुर। मतदाता अपने वोटर आई डी कार्ड को आधार कार्ड से घर बैठे लिंक कर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार नंबर लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन, गरुड़ एप्प जारी किया गया हैं। वेब पोर्टल nvsp.in से स्वयं अथवा अपने बीएलओ के मदद से भी मतदाता वोटर आई डी कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर सकते है।



कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने भी जिले के मतदाताओं से जल्द से जल्द अपने वोटर कार्ड- आधार कार्ड लिंक करने की अपील की है। मतदाता वेब लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen से एप्प डाउन लोड कर सकते है।

वोटर हेल्पलाइन एप्पगरुड़ जारीभरना होगा 6बी फॉर्म

कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप अथवा nvsp.in मैं स्वयं को रजिस्टर कर अपने स्वयं का एवं अपने परिवार तथा मित्रों का आधार नंबर मतदाता सूची में अपडेट कर सकता है।इसके लिए मतदाता को फॉर्म 6 बी की सभी जानकारी अपडेट करना होगा। आधार अपडेशन से डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान एवं मतदान के समय मतदाताओं की पहचान में सुविधा होगी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रायपुर जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर स्वयं को उसमें पंजीकृत करें एवं अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के आधार नंबर अपडेट करें तथा स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन में अपना योगदान दें।

अब टीकाकरण के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं, दूसरे दस्तावेज से भी चल जाएगा काम

No comments Document Thumbnail

कोरोना संक्रमण से बचाव और उससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए कोरोना की वैक्सीन ही अभी संजीवनी साबित हो रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराते वक्त आधार कार्ड देना अनिवार्य नहीं है। सोमवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस ए सूर्यकांत की बेंच ने सुनवाई के दौरान सरकार ने ये जवाब दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर 2021 को उस याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था, जिसमें याचिकाकर्ता ने कहा था कि केंद्र को निर्देश दिया जाए कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ आधार कार्ड ही न मांगा जाए।


सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा था कि कोविन एप में 9 तरह के पहचान पत्र की बात है, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार मांगा जा रहा है और ऐसे में केंद्र को निर्देश जारी करने की जरूरत है। सुनवाई के दौरान बेंच ने सरकार से कहा कि पूरी तरह यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीन के लिए आधार कार्ड नहीं मांगा जाए। कोर्ट में सरकार ने बताया कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज का ऑप्शन दिया गया है।


87 लाख लोगों को बिना प्रूफ के वैक्सीन 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार की तरफ से अभी तक 87 लाख लोगों को बिना किसी रेजिडेंस प्रूफ के वैक्सीन मुहैया कराई गई है। इनमें भिखारी, जेल में बंद कैदी और सड़कों पर घूमने वाले मानसिक विक्षिप्त भी शामिल हैं। सुनवाई के बाद बेंच ने कहा कि वैक्सीन की सुविधा पाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं है और सभी संबंधित प्राधिकारी सरकार के नियमों का पालन करें।


देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 170 करोड़ के पार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 170 करोड़ 18 लाख के पार हो गया है।  देश में अब तक टीके का 95 करोड़ 25 लाख से ज्यादा पहला और 73 करोड़ 47 लाख से ज्यादा दूसरा डोज लगाया गया है। वहीं 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा बूस्टर डोज लगाए गए हैं।

जिले में एक साल में बने 8 हजार 484 आधार कार्ड, 11 हजार 472 आधार कार्ड हुए अपडेट

No comments Document Thumbnail

बीजापुर जिले में बीते एक साल से लगातार आधार कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित कर अन्य तक 8 हजार 484 नवीन आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं 11 हजार 472 आधार कार्डों का अपडेशन किया गया है। जिले के अंतर्गत बीजापुर ब्लॉक में कलेक्ट्रेट बीजापुर सहित नगर पालिका परिषद बीजापुर, जनपद पंचायत बीजापुर, ग्राम पंचायत चेरपाल, धनोरा और गंगालूर में आधार कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित किया जा रहा है। वहीं भैरमगढ़ ब्लॉक में भारतीय स्टेट बैंक भैरमगढ़ और ग्राम पंचायत मिनगाचल और भोपालपटनम ब्लॉक अंतर्गत नगर पंचायत भोपालपटनम, ग्राम पंचायत  मद्देड़ सहित उसूर ब्लॉक में ग्राम पंचायत आवापल्ली में आधार कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित  किया जा रहा है। 


आधार कार्ड पंजीयन शिविरों में 24 जुलाई 2021 से 23 अगस्त 2021 तक कुल 807 नवीन आधार पंजीयन करने सहित 1072 आधार कार्डों का अपडेशन किया गया। जिसके तहत बीजापुर ब्लॉक में 479 नवीन आधार कार्डों का अपडेशन भैरमगढ़ ब्लॉक में 185 नवीन आधार पंजीयन और 299 आधार कार्डों का अपडेशन, भोपालपटनम ब्लॉक में 36 नवीन आधार पंजीयन, 93 आधार कार्डों का अपडेशन, उसूर ब्लॉक में 107 नवीन आधार पंजीयन सहित 149 आधार कार्डों का अपडेशन किया गया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन संबंधितआधार पंजीयन शिविरों में उपस्थित होकर नवीन आधार पंजीयन और आधार कार्डों का अपडेशन करवा सकते हैं। 

आंगनबाड़ी में अब बच्चे खाएंगे फोर्टिफाइड राइस

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के भोजन के लिए छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्य वितरण और छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के गोदामों में भंडारित खाद्यान्नों के लिए निर्देश दिए गए हैं। दुर्ग जिले के विद्यार्थियों और गर्भवती महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए संतुलित आहार प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय उचित मूल्य दुकानों में मध्यान्ह भोजन योजना-पूरक पोषण आहार योजना का चावल पृथक रखने का निर्देश दिया गया है। 

फोर्टिफाइड राइस के फायदे

आंगनबाड़ी में सिर्फ फोर्टिफाइड राइस का ही वितरण किया जाना है, ताकि बच्चों में पोषण के स्तर को बेहतर किया जा सके। फोर्टिफाइड युक्त चावल में आयरन, विटामिन ए, विटामिन बी 1, विटामिन बी 12, फोलिक एसिड और जिंक जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। फोर्टिफाइड राइस खाने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और एनीमिया जैसी शिकायतों में भी कमी आएगी। राज्य भंडार गृह निगम के गोदामों में कीट मुक्ति के लिए दवा का छिड़काव और संग्रहित खाद्यान्न की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि हितग्राहियों को गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न प्राप्त हो सके।

काम की खबर: अगर आपको भी अपने आधार कार्ड की फोटो नहीं है पसंद तो इस आसान तरीके से बदल सकते हैं फोटो

No comments Document Thumbnail

भारत में रह रहे हर इंसान के लिए आधार कार्ड जरूरी है। आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है, जिसमें कार्डधारक के जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा दोनों शामिल हैं। देश में आधार की जरूरत बच्चे के एडमिशन से लेकर जॉब तक में पड़ती है। ऐसे में हमें अपने आधार में लगी फोटो को कहीं दिखाने मे शर्म आती है या फिर अच्छा नहीं लगाता। अगर आप के आधार में भी फोटो अच्छी नहीं आई है तो आप इस आसान स्टेप से अपनी आधार में लगी फोटो बदलवा सकते हैं। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए मुख्य रूप से दो तरीके हैं, एक सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए और दूसरा आधार नामांकन केंद्र पर जाकर। 







इस तरह बदलें अपने आधार कार्ड की फोटो


अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर कोई भी अपनी आधार में दी गई जानकारी को अपडेट करवा सकता हैं। आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स का पालन करें।



यह स्टेप्स को करें फॉलो


  • नजदीकी आधार नामांकन केंद्र-आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
  • आधार एनरोलमेंट-करेक्शन,अपडेट फॉर्म UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  • फार्म को अच्छे से पढ़कर सही से भरें।
  • अब आधार केंद्र में मौजूद अधिकारी को अपना फॉर्म दें और अपनी बायोमेट्रिक जानकारी सौंपें।
  • जानकारी देने के बाद अधिकारी आपकी लाइव फोटो लेगा।
  • आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कराने के लिए आपको 25 + GST मतलब कुल 50 रु देना होगा।
  • इसके बाद आपको अपडेट रिकवेस्ट नंबर URN के साथ एक आधार रसीद मिलेगी।
  • आप URN का उपयोग अपडेट स्टेटस जानने लिए कर सकते हैं।


अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया


  • आधार में फोटो बदल जाने के बाद आप अपडेटेड आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर आप एक सामान्य आधार कार्ड या मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चुन सकते हैं।
  • आपको अपनी आधार जानकारी को भी mAadhaar ऐप में अपडेट करने के बाद रिफ्रेश करना होगा।
  • इसके साथ ही आधार डेटा को डिजिलॉकर ऐप में भी अपडेट करना होगा।




ये है आधार अपडेट से संबंधित जरूरी बातें


  • आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
  • आपको फोटोग्राफ देने की भी जरूरत नहीं हैं क्योंकि अधिकारी वेब कैमरा का उपयोग करके मौके पर ही आपका फोटो क्लिक करता है।
  • आधार में जानकारी को अपडेट होने में करीब 90 दिन तक का समय लग सकता है।
  • आप आधार रसीद में दी गई URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस जान सकते हैं।
  • स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल यानी SSUP के जरिए आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है।



  

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.