Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आरंग क्षेत्र के इतिहास पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम जारी, हिमांशी,दामन,दुर्गा ने मारी बाजी

Document Thumbnail

 आरंग‌ । स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन और संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आरंग क्षेत्र के ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया गया । जिसमें आरंग नगर के समस्त हाई, हायर सेकंडरी स्कूलों के कक्षा नवमी से बारहवी तक के सभी संकाय के 2000 हजार से अधिक छात्र - छात्राओं ने भाग लिया ।




परीक्षा में सृजन सोनकर हायर सेकंडरी स्कूल आरंग से कक्षा बारहवीं के छात्रा हिमांशी पटेल 100 में 91अंक प्राप्त कर प्रथम, ग्यारहवीं के छात्र दामन साहू 88 अंक लेकर द्वितीय तथा दसवीं की छात्रा दुर्गा साहू 85 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त की। जिसमें प्रथम पुरस्कार स्वर्गीय आर एस सोनपिपरे सेवा निवृत्त तहसीलदार आरंग की स्मृति में 3001 एक रूपए, द्वितीय पुरस्कार समाजसेवी योगेश साहू की ओर से 2001 रूपए तथा तृतीय पुरस्कार पीपला वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 1001 रूपए नगद एवं तीनों विजेताओं को मुरली मनोहर देवांगन डायरेक्टर थिंक आईएएस कोचिंग की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया‌।


प्रतियोगिता में विजेता छात्र -छात्राओं को राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव में प्रतिभा सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और नपाध्यक्ष संदीप जैन, जनपद अध्यक्ष टाकेश्वरी मुरली साहू व पीपला फाउंडेशन के संरक्षक आनंदराम पत्रकारश्री अध्यक्ष दूजेराम धीवर,संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, रीति शर्मा सोनपिपरे के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।

 वहीं कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा है यह आयोजन मात्र प्रश्नोत्तर की प्रतियोगिता नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक अतुलनीय योगदान है, जिसने बच्चों को उनके अपने नगर आरंग की धरोहर, संस्कृति और इतिहास से साक्षात्कार कराया। दोनों संस्थाओं की यह पहल नगर व क्षेत्र में पुरातात्विक महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.