Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट

Document Thumbnail

 राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला न्यायालय को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी न्यायालय की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं।


धमकी मिलते ही पुलिस ने एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को खाली करा दिया। वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां न्यायालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं। फिलहाल धमकी भेजने वाले की पहचान और ई-मेल की तकनीकी जांच जारी है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.