Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोयला खदान की ‘लापरवाही’ से गई जान, दीपका ब्लास्टिंग कांड के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Document Thumbnail

 कोरबा। एसईसीएल की दीपका खदान में हुई भारी ब्लास्टिंग ने एक ग्रामीण की जान ले ली, जिसके बाद पूरे इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने करीब 7 घंटे तक आंदोलन किया, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। देर रात लगभग 11 बजे प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच सहमति बनने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।


जानकारी के अनुसार, ब्लास्टिंग के दौरान उड़े पत्थर की चपेट में आने से रेकी गांव निवासी लखन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा और रोजगार की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने बताया कि प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई बातचीत के बाद मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को एसईसीएल की कलिंगा कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी है। इसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।

वहीं, पटेल समाज के अध्यक्ष उत्तम पटेल ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि दीपका क्षेत्र में ऐसे कई परिवार हैं, जो खदानों की गतिविधियों से प्रभावित हुए हैं और वर्षों से मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सभी लंबित मुआवजा मामलों के शीघ्र निराकरण की मांग की है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.