Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बस्तर में सामूहिक घर वापसी: 200 लोगों ने छोड़ा ईसाई धर्म

Document Thumbnail

 कांकेर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ी घटना सामने आई है। कांकेर जिले के पीढ़ापाल गांव में 50 से अधिक परिवारों के करीब 200 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सामूहिक रूप से अपने मूल धर्म में घर वापसी की है।


इस अवसर पर 25 गांवों के समाज प्रमुख, वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। समाज के वरिष्ठों की उपस्थिति में पहले मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद गंगाजल छिड़ककर पारंपरिक रीति-रिवाजों और सामाजिक सम्मान के साथ सभी की विधिवत घर वापसी कराई गई। कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

स्वेच्छा से लिया गया निर्णय

जानकारी के अनुसार, पीढ़ापाल, धनतुलसी, मोदे, साल्हेभाट, किरगापाटी और तरांदुल गांवों के लोग इस पहल में शामिल रहे। बताया गया कि लंबे समय से समाज के साथ संवाद और आपसी सहमति के बाद इन परिवारों ने स्वेच्छा से अपने पारंपरिक धर्म और संस्कृति में लौटने का निर्णय लिया।

और परिवार भी करेंगे घर वापसी

सर्व समाज के सदस्य ईश्वर कावड़े ने बताया कि यह पहल समाज की एकजुटता और आपसी समझ का परिणाम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी 3 से 4 परिवार और हैं, जिन्होंने भी अपने मूल धर्म में लौटने की इच्छा जताई है और वे जल्द घर वापसी करेंगे।

प्रशासन की नजर, इलाके में शांति

इतने बड़े स्तर पर हुई घर वापसी के बाद पूरे बस्तर क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और समाज के लोगों में फैसले को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.