Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई, ट्रक सहित हजारों कट्टा जब्त

Document Thumbnail

 महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सघन कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बागबाहरा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 2250 कट्टा अवैध धान एवं धान से भरा एक ट्रक जब्त किया गया।


बागबाहरा विकासखंड में धान उपार्जन केंद्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान राजडेरा समिति में 2088 कट्टा धान अधिक तथा तेंदूकोना समिति में 17069 कट्टा धान कम पाया गया। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसी दौरान तेंदूकोना से भुरकोनी मार्ग पर अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लगभग 200 कट्टा धान से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़ा गया, जिसे बुंदेली चौकी के सुपुर्द किया गया। वहीं उड़ीसा से लाकर खेतों एवं बाड़ी में छुपाकर रखे गए लगभग 1000 कट्टा धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर थाना कोमाखान के हवाले किया गया।

टूहलू चेकपोस्ट के पास धान से भरा एक अन्य ट्रक पकड़ा गया, जिसे आगे की कार्रवाई हेतु टूहलू थाना भेजा गया।

सरायपाली विकासखंड के ग्राम गिधामुंडा में बरतराम के गोदाम के निरीक्षण के दौरान 1400 कट्टा धान पाया गया। जांच में 600 कट्टा धान का वारिसान पंजीयन प्रक्रियाधीन पाया गया, जबकि शेष 800 कट्टा धान अधिया का बताया गया, परंतु उससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। उक्त 800 कट्टा धान को राजस्व एवं मंडी विभाग की टीम ने जब्त किया।

इसके अतिरिक्त सारंगढ़-घठौरा से नवागढ़ महासमुंद समिति की ओर अवैध रूप से धान परिवहन करते पाए जाने पर तीन ट्रैक्टरों में लदे 250 कट्टा धान भी जब्त किए गए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के मामलों में कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.