Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पारादीप पोर्ट प्राधिकरण ने 21वीं पारादीप मैराथन 2026 के साथ 65वां स्थापना दिवस मनाया

Document Thumbnail

पारादीप पोर्ट प्राधिकरण, ओडिशा ने शनिवार को 21वीं पारादीप मैराथन 2026 के सफल आयोजन के साथ अपना 65वां पोर्ट स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस आयोजन का संचालन पारादीप पोर्ट प्राधिकरण के गोपालबंधु क्रीड़ा संसद द्वारा किया गया। मैराथन को हनुमान मंदिर चौक से मुख्य अतिथि पी. एल. हरनाध, अध्यक्ष, पारादीप पोर्ट प्राधिकरण ने, विशिष्ट अतिथि टी. वेणु गोपाल, उपाध्यक्ष, पारादीप पोर्ट प्राधिकरण की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

14 किलोमीटर लंबी यह दौड़ गोपालबंधु स्टेडियम में संपन्न हुई, जहाँ पोर्ट टाउनशिप के निवासियों और विभिन्न संगठनों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मैराथन में कुल 336 धावकों ने भाग लिया, जिनमें 280 पुरुष एवं 56 महिलाएँ शामिल थीं।

गोपालबंधु स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हरनाध ने स्मरण कराया कि 3 जनवरी 1962 को जिसकी आधारशिला रखी गई थी, वह पारादीप पोर्ट प्राधिकरण आज एक छोटे जेटी से विकसित होकर भारत के अग्रणी प्रमुख बंदरगाहों में शामिल हो चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह बंदरगाह रेटेड क्षमता के लिहाज से देश का सबसे बड़ा प्रमुख बंदरगाह, भारतीय प्रमुख बंदरगाहों में सर्वोत्तम बर्थ उत्पादकता वाला तथा सबसे अधिक लागत-कुशल प्रमुख बंदरगाह है। उन्होंने कहा कि सतत आधुनिकीकरण, हरित विकास पर विशेष बल और कर्मचारियों के कल्याण के साथ यह बंदरगाह 2030 तक 400 एमएमटी क्षमता की दिशा में निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पारादीप मैराथन भी इसी विकास, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता की भावना को दर्शाती है।

इस अवसर पर ओडिशा के उभरते धावक प्रतिक महाराणा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। हाल ही में उन्होंने चौथी दक्षिण एशियाई वरिष्ठ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता तथा भारतीय पुरुष 4×100 मीटर रिले टीम के सदस्य के रूप में रजत पदक हासिल किया था। उन्हें यह सम्मान पी. एल. हरनाध, अध्यक्ष, पारादीप पोर्ट प्राधिकरण द्वारा प्रदान किया गया।

पुरुष वर्ग में ओडिशा पुलिस के अशोक दंडसेना ने 43 मिनट 52.2 सेकंड के समय के साथ पारादीप मैराथन 2026 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रांची के गुलसन डुंगडुंग ने 44 मिनट 11.9 सेकंड के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि झारखंड के राकेश महंता ने 44 मिनट 18.3 सेकंड के समय के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में झारखंड की अनीता दास ने 51 मिनट 08.4 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मयूरभंज की संध्या मुर्मू ने 54 मिनट 24.2 सेकंड के साथ द्वितीय स्थान, जबकि ओडिशा पुलिस की बसंती मांडिया ने 54 मिनट 51.6 सेकंड के समय के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोपालबंधु स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में टी. वेणु गोपाल, उपाध्यक्ष, पारादीप पोर्ट प्राधिकरण सहित प्राधिकरण के विभिन्न विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

मैराथन का सफल संचालन पारादीप पोर्ट स्पोर्ट्स काउंसिल के अधिकारियों एवं तकनीकी सदस्यों द्वारा एच. एस. राउत, अध्यक्ष; डॉ. डी. पी. सेठी, कार्यकारी अध्यक्ष, गोपालबंधु क्रीड़ा संसद; धुना चंद्र तराई, सचिव, जीकेएस के नेतृत्व में तथा ओडिशा ओलंपिक संघ के अधिकारियों के सहयोग से किया गया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.