Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारत निर्वाचन आयोग करेगा IICDEM-2026 की मेजबानी, वैश्विक लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन पर होगा मंथन

Document Thumbnail

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) 21 से 23 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन (IICDEM)–2026 के प्रथम संस्करण की मेजबानी करेगा। यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) द्वारा, भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

IICDEM 2026, निर्वाचन प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें दुनिया भर के निर्वाचन प्रबंधन निकायों (EMBs) का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में स्थित विदेशी मिशनों के सदस्य तथा चुनाव क्षेत्र के शिक्षाविद और व्यावसायिक विशेषज्ञ भाग लेंगे।

यह सम्मेलन भारत द्वारा वर्ष 2026 के लिए इंटरनेशनल आईडिया (International IDEA) की काउंसिल ऑफ मेंबर स्टेट्स की अध्यक्षता ग्रहण करने के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा निर्धारित एजेंडे को आगे बढ़ाएगा, जो “समावेशी, शांतिपूर्ण, सशक्त और सतत विश्व के लिए लोकतंत्र” विषय पर आधारित है।

IIIDEM के महानिदेशक राकेश वर्मा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए IICDEM 2026 की व्यापक रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन निर्वाचन प्रबंधन निकायों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा, जिससे समकालीन चुनौतियों पर साझा समझ विकसित होगी, श्रेष्ठ प्रथाओं और नवाचारों का आदान-प्रदान होगा तथा समाधान के सह-निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर IICDEM 2026 के आधिकारिक लोगो का भी अनावरण किया गया।

IICDEM 2026 के माध्यम से प्रतिभागियों—जो वैश्विक मतदाता वर्ग के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं—को भारत की निर्वाचन प्रणाली, प्रक्रियाओं और तकनीकी नवाचारों से परिचित कराया जाएगा, जिन्होंने भारतीय चुनावों को विश्व की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए एक आदर्श बनाया है।

सम्मेलन कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र, ईएमबी नेताओं की पूर्ण बैठक, ईएमबी कार्य समूह बैठकें, ईसीआईनेट (ECINet) का शुभारंभ, तथा वैश्विक निर्वाचन विषयों, आदर्श अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन मानकों, और निर्वाचन प्रक्रियाओं में श्रेष्ठ प्रथाओं व नवाचारों पर आधारित विषयगत सत्र शामिल होंगे।

तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग, भाग लेने वाले निर्वाचन प्रबंधन निकायों के प्रमुखों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेगा।

सम्मेलन में प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भी भागीदारी होगी, जिनमें 4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) और भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) शामिल हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के नेतृत्व में 36 विषयगत समूह, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श में योगदान देंगे।

प्रेस वार्ता के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों को द्वारका स्थित IIIDEM परिसर का भ्रमण भी कराया गया, जो चुनावों के आयोजन और प्रबंधन में क्षमता निर्माण, वैश्विक मानकों के विकास तथा वैश्विक लोकतांत्रिक सहयोग में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को सुदृढ़ करने की दिशा में विश्व के सबसे बड़े संस्थानों में से एक के रूप में तेजी से उभर रहा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.