Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सीसीआरएएस का आयुष में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर इंटर्नशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

Document Thumbnail

नई दिल्ली- आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत केन्द्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने आयुष में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विषय पर आयोजित अपने इंटर्नशिप कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन 30 जनवरी को किया। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था, जिसका उद्देश्य आयुष अनुसंधान में सूचना प्रौद्योगिकी और डेटा-आधारित दृष्टिकोण को सशक्त बनाना था।

इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए कुल 180 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से एक सुव्यवस्थित चयन प्रक्रिया के माध्यम से 33 छात्रों का चयन किया गया। चयनित इंटर्न मुख्य रूप से नई दिल्ली और आसपास के इंजीनियरिंग संस्थानों से थे। कार्यक्रम को आयुष प्रणालियों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में AI के व्यावहारिक अनुप्रयोगों का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था।

इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों ने औषधीय पादप अनुसंधान, बायोइन्फॉर्मेटिक्स, प्रकृति मूल्यांकन, मेडिकल इमेजिंग, पोस्टर डिटेक्शन तथा पांडुलिपियों के ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) जैसे विषयों पर AI आधारित परियोजनाओं पर कार्य किया। ये परियोजनाएं पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों के डिजिटल प्रलेखन, साक्ष्य सृजन और प्रौद्योगिकी आधारित प्रमाणीकरण के CCRAS के व्यापक उद्देश्यों के अनुरूप थीं।

कार्यक्रम के दौरान एक इंटरएक्टिव और अंतर्विषयक सीखने का वातावरण प्रदान किया गया, जिससे इंटर्न आधुनिक संगणकीय उपकरणों के साथ पारंपरिक आयुष अवधारणाओं को एकीकृत कर सके। विषय विशेषज्ञों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन ने प्रतिभागियों में नवाचार, आलोचनात्मक सोच और व्यावहारिक समस्या समाधान की क्षमता को बढ़ावा दिया।

यह इंटर्नशिप कार्यक्रम CCRAS की क्षमता निर्माण, नवाचार और संस्थागत सुदृढ़ीकरण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल आयुष अनुसंधान एवं विकास में उन्नत प्रौद्योगिकियों के उपयोग को बढ़ावा देकर एक मजबूत अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में सहायक होगी।

कार्यक्रम का समन्वय डॉ. राकेश नारायण वी., अधिकारी-प्रभारी (आईटी) के नेतृत्व में नमन् गोयल,  साहिल, डॉ. गगनदीप एवं CCRAS मुख्यालय के आईटी सेल के अन्य तकनीकी अधिकारियों द्वारा किया गया।

समापन सत्र को प्रो. रवी नारायण आचार्य, महानिदेशक (DG), CCRAS ने संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. एन. श्रीकांत, उप महानिदेशक (DDG), CCRAS, परिषद के वरिष्ठ अधिकारी एवं अनुसंधान अधिकारी उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथियों ने इंटर्न्स के प्रयासों की सराहना करते हुए आयुष प्रणालियों में उभरती प्रौद्योगिकियों की बढ़ती भूमिका पर बल दिया।

प्रो. आचार्य ने आयुष क्षेत्र को आगे बढ़ाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रणनीतिक महत्व को रेखांकित किया और बताया कि इंटर्नशिप के दौरान विकसित अनुप्रयोगों को संरचित परियोजना मोड में सत्यापन और विस्तार के लिए आगे बढ़ाया जाना चाहिए।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.