Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म पर उफना ग्रामीणों का गुस्सा, आरोपी की सड़कों पर बेरहमी से पिटाई

Document Thumbnail

 कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में  दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के ही युवक यशवंत मिरी ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ खेत में अकेला पाकर पहले मारपीट की और फिर सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।


पीड़िता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी खेत से भागने लगा, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे बरपाली बस स्टैंड पर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर बीच सड़क पर लाठी-डंडों और हाथ-पैरों से उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि आरोपी लहूलुहान हो गया।

सूचना मिलने पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर गिरफ्तार कर थाने ले गई। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि गंभीर हालत में घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.