Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोहली के फैन ने तोड़ी सुरक्षा, मैदान में घुसकर छुए पैर, युवक गिरफ्तार

Document Thumbnail

 रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के दौरान उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के पास पहुंच गया। युवक ने मैदान पर दौड़ लगाते हुए कोहली के चरण छूने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल उसे काबू में कर लिया।


यह घटना भारतीय पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हुई, जब खिलाड़ी मैदान पर आराम की मुद्रा में थे। तभी युवक बाउंड्री लाइन पार करते हुए तेज़ी से कोहली की ओर बढ़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर कंधे पर उठाया और मैदान से तुरंत बाहर ले जाया गया। यह पूरा घटनाक्रम स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने शोरगुल और तालियों के बीच देखा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने युवक की पहचान चंदप्रकाश बंजारे, निवासी नकटा गांव, के रूप में की है। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में युवक ने खुद को विराट कोहली का कट्टर प्रशंसक बताया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह की घटना रांची वनडे में हुई थी, जब एक फैन सुरक्षा तोड़कर कोहली के चरणों में लेट गया था। उस घटना के चित्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

मैच का परिणाम

विराट कोहली ने इसी मुकाबले में अपना 53वां वनडे शतक जड़ा और 102 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने 359 रन का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.