Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बीजापुर के सबसे दुर्गम इलाके में सुरक्षाबलों की घुसपैठ, नक्सलियों को चारों ओर से घेरा, मुठभेड़ जारी

Document Thumbnail

 बीजापुर। नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार की दिशा में सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले के सबसे दुर्गम और चुनौतीपूर्ण इलाकों में मोर्चा खोल दिया है। सुकमा के बाद अब भैरामगढ़–इंद्रावती के घने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया गया है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान शुक्रवार सुबह से लगातार दूसरे दिन भी नक्सलियों से रुक-रुककर गोलीबारी कर रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक, भैरामगढ़–इंद्रावती क्षेत्र में माओवादियों की बड़ी मौजूदगी की विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर बीजापुर से डीआरजी की विशेष टीम को तत्काल इलाके में रवाना किया गया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से आमना-सामना होते ही मुठभेड़ शुरू हो गई, जो शुक्रवार सुबह से अब तक जारी है। पूरे इलाके में सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले, गुरुवार को बीजापुर जिले के गोलापल्ली जंगल में डीआरजी जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मारे गए तीनों नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी के अहम सदस्य थे। इनमें

  • माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना उर्फ जगत (एरिया कमेटी मेंबर),
  • सोधी बंदी (एसीएम),
  • नुप्पो बाजनी (महिला एसीएम) शामिल हैं।

इन लगातार सफलताओं के बाद सुरक्षाबलों ने भैरामगढ़–इंद्रावती क्षेत्र में ऑपरेशन और तेज कर दिया है। इलाके में अतिरिक्त डीआरजी और सीआरपीएफ की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं।

सुरक्षाबलों का दावा है कि इस संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों की एरिया कमेटी की कमर पूरी तरह टूटने वाली है और बीजापुर में नक्सल नेटवर्क को निर्णायक झटका लगेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.