Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 10वीं-12वीं के प्रश्नपत्र का नया स्वरूप जारी

Document Thumbnail

CG Board Alert : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र के स्वरूप में बड़ा बदलाव किया है। नए पैटर्न को आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा। बोर्ड का कहना है कि यह कदम छात्रों को बदलते शिक्षा ढांचे और प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से उठाया गया है।


बोर्ड की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि प्रश्नपत्र में बहु-विकल्पीय (MCQ) प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है। नए पैटर्न में ऑब्जेक्टिव प्रकार के कुल 15 प्रश्न होंगे, प्रत्येक 1 अंक का। इसके साथ ही प्रश्नपत्र को छात्रों की विभिन्न मानसिक क्षमताओं के आधार पर विभाजित किया गया है—
ज्ञानात्मक 20%, अवबोधात्मक 25%, अनुप्रयोगात्मक 25%, विश्लेषणात्मक 10%, मूल्यांकन 10% और रचनात्मक 10%।

लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के पैटर्न में भी बदलाव

नए स्वरूप के अनुसार—

  • लघु उत्तरीय-I (2 अंक वाले प्रश्न) – 3 प्रश्न
  • लघु उत्तरीय-II (6-6 अंक मिलकर कुल 18 अंक) – 3 प्रश्न
  • दीर्घ उत्तरीय-I (5 अंक वाले) – 4 प्रश्न, कुल 20 अंक
  • दीर्घ उत्तरीय-II (5-5 अंक वाले) – 2 प्रश्न
  • अति दीर्घ उत्तरीय (6 अंक) – 1 प्रश्न

बोर्ड का कहना है कि नए पैटर्न का उद्देश्य छात्रों की तर्कशक्ति, विश्लेषण क्षमता और अवधारणात्मक समझ को मजबूत करना है, ताकि बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी उन्हें बेहतर लाभ मिल सके।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.