Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नेशनल हाईवे पर बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंटबाजी, सड़क जाम कर केक काटा, 12 गिरफ्तार

Document Thumbnail

 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे पर बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंटबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में गुरुवार (4 दिसंबर) रात युवकों ने हाईवे पर तीन-तीन फोर-व्हीलर अड़ाकर रास्ता जाम किया और स्टंटबाजी व आतिशबाजी की। हाई कोर्ट के निर्देशों और पुलिस की सख्ती के बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, तखतपुर के कांग्रेस नेता अजय देवांगन और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौरी देवांगन के बेटे सुजल देवांगन का जन्मदिन 4 दिसंबर की रात था। सुजल अपने दोस्तों के साथ तीन फोर-व्हीलर में बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए निकला था। रात लगभग 11 बजे सभी युवक सकरी-पेंड्रीडीह बाईपास स्थित यादव ढाबा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की।

पार्टी के बाद युवक नेशनल हाईवे पर पहुंचे और तीन गाड़ियां सड़क पर अड़ाकर रास्ता जाम कर दिया। गाड़ी के बोनट पर केक काटा गया, इसके बाद युवकों ने स्टंटबाजी और आतिशबाजी की, जिससे हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया।

गश्त के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई

सकरी थाना प्रभारी टीआई विजय चौधरी ने बताया कि वे रात में गश्त पर थे, तभी हाईवे पर आतिशबाजी और सड़क जाम होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। पुलिस ने बीएनएस की धारा 285 तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद तीनों फोर-व्हीलर जब्त कर लिए हैं और आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया के लिए प्रकरण आरटीओ भेज दिया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.