Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

धीरेंद्र शास्त्री का भूपेश बघेल पर निशाना, कहा -अगर आपको भक्ति अंधविश्वास लगता है तो देश छोड़ दें

Document Thumbnail

 रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दुर्ग में एक सार्वजनिक सभा के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। शास्त्री ने कहा कि ऐसे नेता जो हनुमान जी की भक्ति और राष्ट्र जागृति प्रयासों को अंधविश्वास बताते हैं, उन्हें “भारत देश छोड़ देना चाहिए।”


यह बयान उस विवाद के बाद आया है, जब कुछ दिनों पहले भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। दुर्ग में इस आरोप का कड़ा जवाब देते हुए शास्त्री ने यह टिप्पणी की, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल बढ़ा दी हैधीरेंद्र शास्त्री का सर्जिकल जवाब

धीरेंद्र शास्त्री ने दुर्ग में कहा:-

“जो लोग भक्ति और श्रद्धा को अंधविश्वास कहते हैं, वो **देश में नहीं रहना चाहते तो भारत छोड़ दें।”

उन्होंने यह टिप्पणी भूपेश बघेल के उस बयान के प्रतिउत्तर में की, जिसमें बघेल ने शास्त्री की गतिविधियों को अंधविश्वास फैलाने वाला बताया था।

 आगामी कार्यक्रमों की घोषणा

धीरेंद्र शास्त्री ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी –

 हिंदुत्व पदयात्रा:
शास्त्री ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व पदयात्रा निकाली जाएगी।

 जशपुर कार्यक्रम:
उन्होंने कहा कि जशपुर में एशिया की सबसे बड़ी चर्च के सामने मंच लगाकर हनुमान कथा होगी, जिसके बारे में पहले से ही चर्चाएं तेज हैं।

भिलाई का दिव्य दरबार (27 दिसंबर):
27 दिसंबर को भिलाई में दिव्य दरबार भी आयोजित किया जाएगा। शास्त्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में जो लोग घर वापसी (धार्मिक पुनरागमन) चाहते हैं, वे मंच पर आकर अपना संकल्प व्यक्त कर सकते हैं।

 राजनीति में असर

धीरेंद्र शास्त्री के बड़े बयान और आगामी आयोजनों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बयानबाजी तेज होने के संकेत हैं। राजनीतिक दलों और सामाजिक समूहों की तरफ से प्रतिक्रिया आने की संभावना बनी हुई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.