Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हाथी ने घर के आंगन में हमला किया, 60 वर्षीय महिला की मौत, गांव में दहशत

Document Thumbnail

 कोरबा। कटघोरा वनमंडल के चैतमा वनपरिक्षेत्र के बेरिउमराव गांव के नीमपानी टोला में मंगलवार देर रात करीब 3 बजे जंगली हाथी के अचानक हमले में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सुंदरी मझावार (60 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है।


बताया गया है कि सुंदरी और उनका पति टिकेश राम मझावार रात को अपने घर के आंगन में सो रहे थे। अचानक लोनर हाथी आ गया और जोर-जोर से आवाज करने लगा। पति खाट के नीचे छुप गए, लेकिन सुंदरी भागते समय हाथी के हमले का शिकार हो गई। पति किसी तरह जान बचाकर गांव वालों को सूचना देने में सफल रहे।

घटना के बाद ग्रामीणों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और मृतक परिवार को 25,000 रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है।

कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि हाथी झुंड से बिछड़ा हुआ है और आक्रामक है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात के समय जंगल या खेत की ओर अकेले न जाएं, समूह में रहें और हाथी दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें।

ग्रामीणों ने स्थायी समाधान की मांग की है, क्योंकि इलाके में लगातार हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है और जान-माल का खतरा बना हुआ है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.