Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारतीय रेलवे ने तीन महिला विश्वकप विजेता क्रिकेटरों को ग्रुप ‘B’ अधिकारी पद पर पदोन्नत किया

Document Thumbnail

इंडियन रेलवे ने भारत की 2025 आईसीसी महिला विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहीं तीन उत्कृष्ट महिला क्रिकेटरों — प्रतिका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर — को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए आउट-ऑफ़-टर्न प्रमोशन देते हुए ग्रुप ‘B’ अधिकारी-स्तर के “विशेष कार्य अधिकारी (OSD–स्पोर्ट्स)” पद पर पदोन्नत किया है।

अब तीनों खिलाड़ियों को सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के लेवल-8 के तहत ग्रुप ‘B’ राजपत्रित अधिकारी के वेतन और सुविधाएँ प्राप्त होंगी। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) की यह पहल न केवल इन खिलाड़ियों को आर्थिक सुरक्षा देगी, बल्कि उन्हें प्रशासनिक ज़िम्मेदारियाँ भी सौंपेगी।

नवंबर में इन तीनों खिलाड़ियों को केंद्रीय रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेल भवन में सम्मानित भी किया गया था।

खिलाड़ियों का विवरण

प्रतिका रावल

वर्तमान में उत्तरी रेलवे में वरिष्ठ क्लर्क के रूप में कार्यरत प्रतिका रावल को अब ग्रुप ‘B’ राजपत्रित पद OSD (स्पोर्ट्स) पर पदोन्नत किया गया है। दिल्ली की यह ओपनिंग बैटर भारत की विश्व कप विजेता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जानी जाती हैं।

रेणुका सिंह ठाकुर

उत्तरी रेलवे में जूनियर क्लर्क के रूप में कार्यरत रेणुका सिंह ठाकुर को भी OSD (स्पोर्ट्स) के ग्रुप ‘B’ पद पर पदोन्नत किया गया है। दाएं हाथ की मीडियम-फास्ट गेंदबाज रेणुका कई महत्वपूर्ण मैचों में अपने शानदार स्पेल के लिए प्रसिद्ध हैं।

स्नेह राणा

उत्तरी रेलवे में वाणिज्य सह टिकट क्लर्क (CCTC) के रूप में सेवाएँ दे रही स्नेह राणा को भी ग्रुप ‘B’ राजपत्रित अधिकारी OSD (स्पोर्ट्स) पद पर पदोन्नत किया गया है। उत्तराखंड की यह ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों से अहम प्रदर्शन करती रही हैं।

भारतीय रेलवे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की लंबी परंपरा रखता है, और इसके खिलाड़ी नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते आए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.