Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आरंग के छात्रों का रहा दबदबा,25 पुरस्कार लेकर विकासखंड का बढ़ाया गौरव

Document Thumbnail

आरंग- बुधवार को समग्र शिक्षा विभाग तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता निमोरा अभनपुर में आयोजित हुआ।जिसमें आरंग  विकासखण्ड के अनेक विद्यालयों के नौ दिव्यांग छात्रों ने अलग-अलग वर्ग के प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाये।

स्पेशल एजुकेटर  लोकेश साहू ने बताया 

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड के बच्चों को कुल 25 पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिसमें 13 प्रथम, 10 द्वितीय एवं 02 तृतीय स्थान पर रहें। 

प्रतियोगिता में धनेश्वरी साहू, ऊषा साहू, श्रेया ढीढी,सगुन चन्द्राकर,डामिता कोसरिया, खुशी साहू, गगनदीप टंडन, अंश कुमार साहू, डिगेन्द्र साहू विकासखंड का प्रतिनिधित्व किया।

जिसमें सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला आरंग के श्रवण बाधित छात्रा धनेश्वरी साहू ने सर्वाधिक 6 खेलों में प्रथम स्थान अर्जित कर चैम्पियन रही। वहीं पूर्व माध्यमिक शाला अकोली कला से अंश कुमार एवं हायर सेकंडरी स्कूल फरफौद से गगनदीप टंडन और डिगेन्द्र साहू ने भी विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन के साथ 4 प्रथम एवं 6 द्वितीय स्थान के साथ विकासखण्ड का गौरव बढ़ाया है।

इस अवसर पर विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक एस एस चंद्रसेन,कोच श्रवण कुमार साहू बीआरपी सीडब्ल्यूएसएन, लोकेश कुमार साहू स्पेशल एजुकेटर, फिजियोथैरेपिस्ट विरेन्द्र साहू उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

वहीं जिला स्तरीय स्पोर्ट इवेंट्स में छात्रो द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला सहायक परियोजना अधिकारी माया वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, विकासखंड स्रोत समन्वयक एस एस चंद्रसेन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को बधाई दिए हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.