Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

साई की शताब्दी — प्रेम, सेवा और मानवता का भव्य उत्सव

Document Thumbnail

आरंग- रविवार को अटल नगर नया रायपुर स्थित सत्य साई संजीवनी सेंटर्स फ़ॉर चाइल्ड हार्ट केयर में सत्य साई बाबा की 100वीं जयंती उत्सव का आयोजन  को बहुत ही श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में माननीय विधानसभा अध्यक्ष   एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल द्वारा निःशुल्क बाल हृदय उपचार हेतु किया जा रहा कार्य मानव सेवा का सर्वोच्च उदाहरण है। समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 5 बजे ओंकारम सुप्रभातम और नगर संकीर्तन से हुआ। इसके बाद रथ उत्सव, पूजा, भजन और गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम के माध्यम से बाल रोगियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा केक कटिंग सेरेमनी और आरती संपन्न कराई गई। दोपहर में नारायण सेवा व ग्राम सेवा के अंतर्गत प्रसाद वितरण के साथ सामाजिक कार्यों का विस्तार किया गया।

शाम को भजन, यूनिवर्सल प्रेयर तथा दीप उत्सव, साउंड-लाइट एवं आतिशबाज़ी प्रदर्शन ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता और आनंद से भर दिया।

पूरे कार्यक्रम में आए सभी भक्तों, रोगियों के परिवारों एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

आयोजन समिति ने इस अविस्मरणीय दिवस के सफल संचालन पर आनंद व्यक्त किया और भविष्य में भी सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.