Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राज कुमार अरोड़ा ने वित्त सलाहकार (रक्षा सेवाएँ) [FADS] का कार्यभार संभाला

Document Thumbnail

नई दिल्ली-भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) के 1990 बैच के अधिकारी राज कुमार अरोड़ा ने आज, 1 नवंबर 2025 को वित्त सलाहकार (रक्षा सेवाएँ) [Financial Advisor (Defence Services) – FADS] का कार्यभार संभाला।

राज कुमार अरोड़ा को रक्षा अधिग्रहण, वित्तीय नीति, लेखांकन, लेखा परीक्षा, बजटिंग और कार्मिक प्रबंधन के क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है।

अपने वर्तमान दायित्व से पूर्व, वे नियंत्रक जनरल रक्षा लेखा (CGDA) के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने इससे पूर्व भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में अतिरिक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण प्रकोष्ठ में वित्त प्रबंधक (वायु) तथा वित्त मंत्रालय में निदेशक के पद शामिल हैं।

उन्होंने पूर्व आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board) में सदस्य (वित्त) के रूप में भी कार्य किया है तथा रक्षा लेखा विभाग के विभिन्न कमांड और क्षेत्रीय कार्यालयों में एकीकृत वित्तीय सलाहकार (IFA) के रूप में अपनी सेवाएँ दी हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.