Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने पर दी बधाई, कहा—“हर खिलाड़ी है चैंपियन, उपलब्धि प्रेरित करेगी आने वाली पीढ़ियों को”

Document Thumbnail

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को पहला ब्लाइंड महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई दी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए देश का मान बढ़ाया और खेल जगत में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिख दिया।

प्रधानमंत्री ने टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मेहनत, टीमवर्क और अटूट संकल्प का प्रेरणादायी उदाहरण बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों का समर्पण एवं जज़्बा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

X पर साझा अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा:

“प्रथम ब्लाइंड महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! इससे भी अधिक गर्व की बात यह है कि टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही। यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, टीमवर्क और दृढ़ निश्चय का चमकदार प्रमाण है। हर खिलाड़ी एक सच्ची चैंपियन है! टीम को भविष्य के लिए मेरी ढेरों शुभकामनाएँ। यह अद्वितीय प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।”


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.