Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शराब घोटाला: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड पूरी, अदालत में पेश

Document Thumbnail

 रायपुर छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि पूरी हो गई। उन्हें सोमवार को एसीबी-ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में पेश किया गया। इसी दौरान कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी दीपेन चावड़ा को भी अदालत में पेश किया गया।


ईओडब्ल्यू ने चैतन्य बघेल को 13 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इससे पहले ईडी ने उन्हें 18 जुलाई को भिलाई स्थित उनके आवास से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था।

ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि इस घोटाले से राज्य को करीब 2,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और चैतन्य बघेल को इसमें से 16.70 करोड़ रुपए का फायदा मिला। उन्होंने यह रकम अपनी रियल एस्टेट कंपनियों और प्रोजेक्ट्स में लगाई, जिसमें नकद भुगतान और बैंक प्रविष्टियों के जरिए लेन-देन शामिल था।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने त्रिलोक सिंह ढिल्लों के साथ मिलकर विठ्ठलपुरम प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने के नाम पर अप्रत्यक्ष रूप से 5 करोड़ रुपए भी प्राप्त किए।

इससे पहले ईडी कई बड़े अधिकारियों और नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लों, अनवर ढेबर, आईटीएस अरुणपति त्रिपाठी और पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा शामिल हैं। फिलहाल जांच जारी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.