Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Bihar Election 2025 : जिन्होंने बिहार को जंगलराज दिया, वे विकास नहीं दे सकते, पीएम मोदी का जनसभा के दौरान RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला

Document Thumbnail

 Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को मुजफ्फरपुर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि “लालटेन युग के लोग बिहार को बिजली नहीं दे सकते। जिनका इतिहास भ्रष्टाचार, अपराध और कुशासन से जुड़ा है, वे विकास का चेहरा नहीं बदल सकते।


प्रधानमंत्री ने लालू यादव के शासन काल को जंगलराज बताते हुए कहा कि “बिहार में एक समय ऐसा था जब 40 हजार रुपये के लिए भी अपहरण हो जाता था।” उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए कानून का राज, उद्योग और कनेक्टिविटी जरूरी है।

मोदी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, “जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का है, वे उद्योग को जमीन कैसे देंगे? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वे बिजली कैसे देंगे? जिन्होंने रेल को लूटा, वे कनेक्टिविटी कैसे बढ़ाएंगे?”

पीएम मोदी ने 2001 के चर्चित गोलू अपहरण कांड का भी उल्लेख किया और कहा कि “मुजफ्फरपुर के लोग उस दर्द को नहीं भूल सकते। अपराधियों ने एक मासूम बच्चे को किडनैप कर निर्दयता से उसकी हत्या कर दी थी। यही था उस दौर का जंगलराज।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि “जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कुशासन और करप्शन हो, वहां गरीब का हक लुट जाता है। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।”

उन्होंने कहा कि बिहार का गौरव, संस्कृति और मीठी बोली देश की पहचान है। एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि बिहार को समृद्ध और विकसित भारत की रीढ़ बनाया जाए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.