Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : अब चुनावी रण में मैथिली ठाकुर! बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की जताई प्रबल इच्छा

Document Thumbnail

 Bihar Assembly Elections 2025: प्रसिद्ध लोक और शास्त्रीय गायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रखने की तैयारी में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें दरभंगा जिले के किसी सीट से, खासकर अलीनगर या अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी विधानसभा सीट से, भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएँ तेज हैं।


मौजूदा विधायक मिश्री लाल यादव को अदालत से दो साल की सजा मिलने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते यह सीट खाली हुई है। इसी बीच, मैथिली ठाकुर ने खुद राजनीति में उतरने और अपने गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात

सूत्रों के अनुसार, मैथिली ठाकुर ने हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं।
नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुति देने पहुंचीं मैथिली ने कहा — “मेरे गांव से मेरा विशेष जुड़ाव है। अगर मैं वहीं से राजनीति की शुरुआत करूंगी, तो मुझे लोगों से नजदीकी और बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।”

बिहार चुनाव की तारीखें घोषित

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में दो चरणों में मतदान होगा —

  • पहला चरण : 6 नवंबर
  • दूसरा चरण : 11 नवंबर
  • गिनती : 14 नवंबर

बेनीपट्टी सीट का समीकरण

मधुबनी जिले की बेनीपट्टी सीट वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के पास है। 2020 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की भावना झा को 30,000 से अधिक मतों से हराया था। यह सीट ब्राह्मण बहुल मानी जाती है और यहां भाजपा का मजबूत आधार है।

मैथिली ठाकुर का सफर

  • जन्म : जुलाई 1999, बेनीपट्टी (मधुबनी, बिहार)
  • पिता : रमेश ठाकुर (संगीत शिक्षक)
  • माता : भारती ठाकुर
  • करियर : 2011 से लोक और शास्त्रीय संगीत में सक्रिय, सोशल मीडिया पर अपार लोकप्रियता

राजनीति में उतरने की इच्छा पर उन्होंने कहा — “मैं देश के विकास में हरसंभव योगदान देना चाहती हूँ। अगर राजनीति इसके लिए एक रास्ता है, तो मैं तैयार हूँ।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.