Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

वेदांता हाफ मैराथन 2025 में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की दमदार भागीदारी — “ऑपरेशन नार्कोस” थीम से नशामुक्त समाज का संदेश

Document Thumbnail

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित वेदांता हाफ मैराथन 2025 में भाग लिया।

विभिन्न रैंकों के 26 कर्मियों, जिनमें 5 महिला अधिकारी भी शामिल थीं, के एक दल ने महानिदेशक  सोनाली मिश्रा, IPS के मार्गदर्शन में इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लिया। आरपीएफ टीम का नेतृत्व  कमलजोत ब्रार, आईजी/कंस्ट्रक्शन/नॉर्दर्न रेलवे ने किया।

इस आयोजन में आरपीएफ की भागीदारी बल के कर्मियों में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने की इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस वर्ष आरपीएफ दल की थीम थी — “ऑपरेशन नार्कोस: आरपीएफ बनाम ड्रग तस्करी” (Operation NARCOS: RPF Against Drug Trafficking)। यह थीम युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने, रेलवे नेटवर्क के माध्यम से ड्रग तस्करी पर रोक लगाने और नशामुक्त समाज के निर्माण में आरपीएफ के निरंतर प्रयासों को उजागर करती है।

आरपीएफ अपने मिशन के प्रति समर्पित है — यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना, साथ ही एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार बल के रूप में राष्ट्रीय उद्देश्यों की दिशा में योगदान देना। 



Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.