Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पणजी में तीसरे अंतरराष्ट्रीय पर्पल फेस्ट का भव्य आगाज़

Document Thumbnail

दिव्यांगजनों की कला और प्रतिभा को मिलेगा वैश्विक मंच

पणजी- गोवा की राजधानी पणजी आज रंगों, उमंग और समावेशिता से सराबोर हो उठी जब तीसरे अंतरराष्ट्रीय पर्पल फेस्ट का शुभारंभ भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया गया। यह चार दिवसीय उत्सव (9 से 12 अक्टूबर) दिव्यांगजनों की कला, खेल और सशक्तिकरण को समर्पित है।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, गोवा के दिव्यांगजन कल्याण मंत्री सुभाष फलदेसाई, केंद्रीय दिव्यांगजन विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल, गोवा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त गुरु प्रसाद पावसकर तथा भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेज़िडेंट कोऑर्डिनेटर शॉम्बी शार्प उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि “पर्पल फेस्ट” में प्रतिभागियों की लगातार बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक रूप से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रगति के लिए दिव्यांगजनों की भागीदारी अनिवार्य है।

उन्होंने यह भी बताया कि बीते कुछ वर्षों में दिव्यांगजनों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों ने भारत का गौरव बढ़ाया है। डॉ. कुमार ने कहा कि गोवा से प्रेरणा लेकर अब कई राज्य भी इस तरह के उत्सवों का आयोजन कर रहे हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने गोवा सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “सुगम्य भारत अभियान” के माध्यम से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

समारोह में दिव्यांग कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव के दौरान गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी परिसर में विशेष प्रदर्शनी और सूचना स्टॉल लगाए गए हैं, जहां दिव्यांगजनों के लिए उपयोगी उपकरण, तकनीक और सहायता सामग्री प्रदर्शित की गई है।

यह उत्सव गोवा सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र का विशेष सहयोग प्राप्त है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.