सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। जिले के सूरजपुर गांव में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना हुई। घर में घुसे बंदर ने तीन महीने के मासूम शिवांश को पानी से भरे ड्रम में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ऐसे हुई घटना
मां सरिता स्नान करने गई थीं और बच्चा चारपाई पर सो रहा था। अचानक बच्चे के रोने की आवाज बंद हो गई। जब घरवालों ने तलाश की तो शिवांश ड्रम में डूबा मिला। उसे तुरंत सीएचसी मछरेहटा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बंदरों के आतंक से दहशत
परिजनों ने भले बंदर को सीधे न देखा हो, लेकिन घर में बिखरे अनाज और सामान ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से बंदरों का आतंक है। वे घरों में घुसकर सामान तोड़ते-बिखेरते हैं और कई बार बच्चों पर भी हमला कर देते हैं। इसके बावजूद प्रशासन और वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मातम में डूबा परिवार
शिवांश परिवार की पहली संतान था। उसके असमय निधन से घर और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बंदरों के आतंक पर नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।