Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Ganesh Visarjan 2025: आज अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन, जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और नियम

Document Thumbnail

Ganesh Visarjan 2025: गणेश उत्सव अब अपने अंतिम चरण में है। 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ यह पर्व आज 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को अनंत चतुर्दशी के साथ सम्पन्न होगा। दस दिनों तक चली पूजा-अर्चना और भक्ति के बाद भक्तगण आज ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच गणपति बप्पा को विदाई देंगे और प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे।


विसर्जन की तारीख पर कन्फ्यूजन

इस बार लोगों में विसर्जन की तिथि को लेकर असमंजस था—कुछ लोग 6 सितंबर और कुछ 7 सितंबर बता रहे थे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर सुबह 3:12 बजे से शुरू होकर 7 सितंबर रात 1:41 बजे तक रहेगी। ऐसे में 10 दिन की पूजा के बाद गणपति विसर्जन 6 सितंबर (शनिवार) को ही किया जाएगा।

गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त

  • सुबह: 07:36 – 09:10 बजे तक
  • दोपहर लाभ-अमृत: 12:19 – 05:02 बजे तक
  • शाम लाभ: 06:37 – 08:02 बजे तक
  • रात्रि शुभ-अमृत: 09:28 बजे – 01:45 AM (7 सितंबर)

क्या ध्यान रखें विसर्जन में?

  • केवल मिट्टी की प्रतिमा का विसर्जन करें, पीओपी की मूर्तियों से बचें।
  • सुरक्षित घाट या कृत्रिम तालाब का ही इस्तेमाल करें।
  • बप्पा की विदाई को उत्सव की तरह मनाएं लेकिन पर्यावरण और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.