जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के वन, सहकारिता एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय चितालंका में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है। आयकर में राहत के बाद अब जीएसटी दरों में कमी और स्लैब सरलीकरण से आम जनता और उद्योग-व्यापार दोनों को बड़ी राहत मिलेगी।
मंत्री कश्यप ने बताया कि नवरात्र से लागू होने वाले नए जीएसटी प्रावधान लोगों की जेब में बचत बढ़ाएंगे और व्यापारियों के लिए कामकाज आसान करेंगे। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू होने से पहले 17 टैक्स और 13 सेस अस्तित्व में थे, जिन्हें खत्म कर "एक राष्ट्र–एक टैक्स" व्यवस्था बनाई गई। अब चार टैक्स स्लैब घटाकर दो स्लैब कर दिए गए हैं। कई आवश्यक वस्तुएं करमुक्त की गई हैं और कई उत्पादों पर 10% तक की कमी की गई है।
कश्यप ने कहा कि इस सुधार से एमएसएमई, छोटे उद्योग और किसानों को सबसे अधिक लाभ होगा। तेल, शैम्पू, टूथपेस्ट, मक्खन, पनीर, शैक्षणिक सामग्री, स्वास्थ्य व जीवन बीमा, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल उत्पाद सस्ते होंगे। कृषि उपकरणों जैसे शैटर, हार्वेस्टर और रोटावेटर पर जीएसटी घटाकर 5% किया गया है। जैव–कीटनाशक और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर टैक्स कम होने से किसानों की लागत घटेगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर टैक्स में कटौती सामाजिक सुरक्षा और सस्ती चिकित्सा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ताड़ी उत्पादों पर 18% जीएसटी निर्धारित किया गया है, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी।
मंत्री ने यह भी बताया कि जीएसटी लागू होने के समय 66.5 लाख करदाता थे, जो अब बढ़कर 1.51 करोड़ हो गए हैं। वर्ष 2024–25 में जीएसटी संग्रह 22.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, जो चार साल में दोगुना है।
कश्यप ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी जीएसटी का श्रेय लेना चाहती है और कभी इसका मजाक उड़ाती है। जबकि हकीकत यह है कि जीएसटी अब "गुड एंड सिंपल टैक्स" बन चुका है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार विदेशी दबाव में नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक संघवाद के तहत लागू किए गए हैं। काउंसिल के फैसले तीन-चौथाई बहुमत से होते हैं, जिनमें दो-तिहाई वोट राज्यों के पास रहते हैं।
इस मौके पर विधायक चैतराम अटामी, जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महिला आयोग सदस्य ओजस्वी मंडावी, अभिमन्यु सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जिला महामंत्री मुन्ना मरकाम, धीरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।