आरंग। आज रविवार को स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के अनुरोध पर ऋषिकेश से महामंडलेश्वर डॉक्टर प्रकाशानंद आरंग पहुंचे। उन्होंने बाबा बागेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक और श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
तत्पश्चात उन्होंने मंदिर का अवलोकन करते हुए कहा यह मंदिर चौंसठ योगिनियों का मंदिर है। पहले यह मंदिर साधना का केंद्र था।आज भी यहां साधना से अनेक सिद्धियां प्राप्त की सकती है।इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने महामंडलेश्वर डॉक्टर प्रकाशानंद स्वामी जी का फूल मालाओं और श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
उन्होंने फाउंडेशन के सदस्यों की पहल व रचनात्मक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया और भविष्य में पुनः आरंग पधारने की इच्छा जताए हैं।