रायपुर। नवरात्र के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़ स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए हैं। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव यहां सुनिश्चित किया गया है, ताकि भक्तों को यात्रा में आसानी हो।
9 दिन का स्टापेज
रेलवे ने समय सारिणी जारी की है, जिसमें बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर, बिलासपुर-चेन्नई, बिलासपुर-पुणे और रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ में 2 मिनट के लिए रोकने का प्रावधान है।
मेमू ट्रेनों का विस्तार
गोंदिया-दुर्ग मेमू को अब रायपुर तक बढ़ाया गया है।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को गोंदिया तक विस्तार दिया गया है। इससे रायपुर, गोंदिया और डोंगरगढ़ के बीच आसान कनेक्टिविटी मिलेगी।
स्पेशल मेमू की सुविधा
9 दिन के लिए दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन बीच के छोटे स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी।
स्थानीय श्रद्धालुओं को राहत
डोंगरगढ़ नवरात्रि में लाखों भक्तों का आस्था केंद्र है। रेलवे द्वारा यह विशेष इंतजाम यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगे और दर्शनार्थियों की यात्रा सरल बनाएंगे।