सुकमा। जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस को माओवादी गतिविधियों की सूचना मिली। इस पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 लाख रुपये की ईनामी महिला नक्सली बुस्की नुप्पो मारी गई।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि घटनास्थल से 315 बोर रायफल, कारतूस, वायरलेस सेट और कॉर्डेक्स वायर बरामद किए गए हैं।
बुस्की नुप्पो मलेंगर एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य थी और अब तक 9 बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रही है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया और नक्सली गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।