कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर (जमनीपाली) में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई। घर में सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को जहरीले सांप ने डस लिया। हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, चूड़ामणि भारद्वाज (52) अपनी पत्नी रजनी भारद्वाज (45) और बेटे प्रिंस (10) के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 3 बजे जहरीले सांप ने तीनों को काट लिया। रजनी ने सांप को देख लिया और किसी तरह घटना की जानकारी चूड़ामणि के भाई को दी।
परिजन तीनों को तुरंत जमनीपाली सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल देर से खुला और वहां एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध नहीं था। कर्मचारियों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया। इस देरी के बीच पिता और पुत्र की हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रजनी की हालत अभी भी नाजुक है।
इस घटना से परिजनों में गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि समय पर इलाज और एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध होता तो जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने मांग की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सर्पदंश स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए।