Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आवास एवं शहरी कार्य मंत्री ने PMAY-Urban 2.0 के अंतर्गत अंगीकार 2025 अभियान की शुरुआत की

Document Thumbnail

नई दिल्ली, माननीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में “अंगीकार 2025” अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्रालय के सचिव श्री श्रीनिवास कटिकिथला, संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक (हाउसिंग फॉर ऑल) कुलदीप नारायण तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अंगीकार 2025, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (PMAY-U 2.0) के अंतर्गत अंतिम छोर तक लाभ पहुँचाने का अभियान है। यह पूरे देश में जन-जागरूकता बढ़ाकर योजना के शीघ्र क्रियान्वयन, आवेदन सत्यापन और स्वीकृत घरों के शीघ्र निर्माण में मदद करेगा।

अभियान का उद्देश्य लाभार्थियों को क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड ट्रस्ट (CRGFTLIH) एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की जानकारी उपलब्ध कराना भी है। विशेष फोकस समूहों की आवासीय आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

अब तक 120 लाख घरों को मंजूरी, और 94.11 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। PMAY-U 2.0 के तहत अतिरिक्त एक करोड़ शहरी परिवारों को ₹2.50 लाख तक की सहायता प्रदान की जाएगी। अंगीकार 2025 दो माह (4 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025) तक चलेगा, जिसमें देशभर के 5,000+ नगरीय निकाय शामिल होंगे। घर-घर जाकर जागरूकता, कैंप, ऋण मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं PM आवास मेला – शहरी जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी।

17 सितंबर 2025 को PMAY-U आवास दिवस मनाया जाएगा, जो PMAY-U 2.0 की पहली वर्षगांठ को चिह्नित करेगा।अंगीकार 2025 सरकार की ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ की प्रतिबद्धता को दोहराता है और यह सुनिश्चित करेगा कि योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुँचे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.