Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आत्मनिर्भरता की मिसाल : बकरी पालन से सविता रजक बनीं ग्रामीण महिलाओं की प्रेरणा

Document Thumbnail

रायपुर-साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सविता का सपना था कि वह बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाए और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारें। महिला ग्राम संगठन से जुड़कर उन्हें बैंक लिंकेज, समूह से 50 हजार रुपए और पीएम मुद्रा लोन से 1 लाख रुपए का सहयोग मिला। इस राशि से बकरी पालन शुरू करते हुए उन्होंने आर्थिक मजबूती की नई राह पकड़ी।


जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक के ग्राम छेड़डाड़ की सविता रजक इसकी उत्कृष्ट मिसाल हैं। बिहान योजना और पीएम मुद्रा लोन के सहारे उन्होंने बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया और आज आत्मनिर्भर बनकर गांव की अन्य महिलाओं का हौसला बढ़ा रही हैं।

वर्तमान में सविता को बकरी पालन से हर माह लगभग 10 हजार रुपए की आय हो रही है। वह बच्चों की पढ़ाई और घर-परिवार की जरूरतें पूरी कर रही हैं तथा व्यवसाय को आगे बढ़ाने के प्रयास भी कर रही हैं।

उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिला है, जिससे उनके जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आज सविता का परिवार खुशहाल है और वह खुद गांव की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए सविता ने कहा कि इन योजनाओं ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.