नई दिल्ली, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) ने शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (DoSE&L) के सहयोग से आज आंगनवाड़ी केंद्रों के विद्यालयों के साथ सह-स्थान (Co-location) के लिए दिशानिर्देश जारी किए।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
इन दिशानिर्देशों का उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) को विद्यालय शिक्षा से जोड़कर बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में 2.9 लाख से अधिक आंगनवाड़ी केंद्र विद्यालय परिसरों में संचालित हो रहे हैं।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह पहल बच्चों की शिक्षा यात्रा की नींव को मजबूत करेगी और स्वस्थ, शिक्षित व सशक्त युवा पीढ़ी के निर्माण में सहायक होगी। श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रारंभिक बाल शिक्षा जीवनपर्यंत सीखने की आधारशिला है और आंगनवाड़ियों को विद्यालयों से जोड़ना विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इन दिशानिर्देशों से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मॉडल के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी और अंतर-मंत्रालयी समन्वय और सुदृढ़ होगा।