दुर्ग। कुम्हारी पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले का खुलासा करते हुए म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पासबुक, पैन कार्ड और चेकबुक जब्त कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी निशा बेहरा (निवासी डीएमसी तालाब पार, कुम्हारी) ने अपना एसबीआई बैंक खाता एक फेरीवाले को 10 हजार रुपए कमीशन पर उपलब्ध कराया था। इस खाते में ऑनलाइन ठगी से जुड़ी 4.50 लाख रुपए की राशि जमा हुई थी। बाद में आरोपी ने रकम को चेक के माध्यम से आहरित कर फेरीवाले को सौंप दिया और खुद 10 हजार रुपए रख लिए।
पुलिस ने निशा बेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में शामिल फेरीवाले की तलाश जारी है।