रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। सियोल प्रवास के दौरान उन्होंने निवेशक गोलमेज बैठकों में भाग लिया और विभिन्न इन्वेस्टर्स से मुलाकात की। इसी कड़ी में सीएम साय ने ATCA (एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से विशेष मुलाकात की। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी साझा कीं।
ATCA ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ B2B साझेदारी में रुचि दिखाई है। सीएम साय ने बताया कि IIT, IIM, NIT और AIIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की उपस्थिति से राज्य में विश्वस्तरीय प्रतिभा उपलब्ध है। साथ ही, ‘प्लग एंड प्ले’ सुविधा और मजबूत लॉजिस्टिक नेटवर्क छत्तीसगढ़ को रिसर्च, डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल विस्तार के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बनाते हैं।