नई दिल्ली। पाँच साल बाद भारत में लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफ़ॉर्म TikTok और ई-कॉमर्स साइट AliExpress पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है।
अब TikTok की वेबसाइट भारत में फिर से उपलब्ध हो गई है, हालांकि इसका मोबाइल ऐप अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। इसी तरह, शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म AliExpress भी एक बार फिर भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ हो गया है।
बता दें कि वर्ष 2020 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए TikTok समेत कई चीनी ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन कर दिया था। पाँच साल बाद इस रोक को हटा दिया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम भारत के डिजिटल और ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए बड़ा बदलाव साबित होगा और इससे चीनी कंपनियों के साथ व्यावसायिक संबंध भी मज़बूत होंगे।