धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबे पर रायपुर के तीन पेटी कॉन्ट्रैक्टर – नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह – पर चाकुओं से हमला कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक काम के सिलसिले में धमतरी आए हुए थे। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं जिले में कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही हैं।