रायपुर। सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला को समय पर उपचार न मिलने के कारण फर्श पर डिलीवरी कराने का मामला सामने आया है। महिला घंटों तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल में न कोई डॉक्टर मिला और न ही स्टाफ। अंततः उसने अस्पताल परिसर के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया। हैरानी की बात यह रही कि डिलीवरी के बाद महिला को स्वयं फर्श की सफाई करनी पड़ी। गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
जांच में आरएचओ (महिला) विक्टोरिया केरकेट्टा की गंभीर लापरवाही साबित होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया। साथ ही ड्यूटी रोस्टर के अनुसार संबंधित मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स पर भी कार्रवाई की अनुशंसा कर राज्य शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया और रिपोर्ट मिलने पर यह कार्रवाई की गई।