भोपाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था है, लेकिन कुछ लोगों को यह प्रगति रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस समझ बैठे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि भारत इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रहा है। कई कोशिशें की जा रही हैं कि भारत में बनी चीजें विदेशों में महंगी पड़ें, ताकि लोग उन्हें खरीदें ही नहीं।
रक्षा मंत्री ने बताया कि अब भारत 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की रक्षा वस्तुओं का निर्यात कर रहा है और यह निर्यात लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "यह नए भारत की ताकत है और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का परिणाम है।"
राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा, लेकिन भारत ने आतंकियों के कर्म देखकर जवाब दिया।
वे भोपाल में BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) की नई रेल कोच फैक्ट्री के ‘भूमि पूजन’ समारोह में बोल रहे थे। यह नेक्स्टजेन रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री लगभग 1,800 करोड़ रुपये के निवेश से बनाई जाएगी और दो साल में तैयार होगी। यहां न केवल रेल के डिब्बे, बल्कि रेलवे के अन्य उत्पाद भी तैयार होंगे, जिससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।