Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में कल से बढ़ेगी बारिश, कुछ जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी

Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते 24 घंटों में रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन तेज उमस से लोगों को राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में प्रदेशभर में बारिश तेज होने का अनुमान जताया है।


बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनने की चेतावनी भी दी गई है। वहीं, उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात की आशंका के चलते सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

रायपुर में मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

बलरामपुर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 11 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है, जो अब तक की सबसे अधिक वर्षा मानी जा रही है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि खुले स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी को गंभीरता से लें और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.