Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अब टिकट की मारामारी नहीं! रेलवे ला रहा है सुपरफास्ट बुकिंग सिस्टम, मिनटों में बुक होंगे लाखों टिकट

Document Thumbnail

 ट्रेन टिकट बुकिंग की दिक्कतें जल्द खत्म होने वाली हैं। भारतीय रेलवे अपने पुराने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) को पूरी तरह अपग्रेड कर रहा है, जिससे टिकट बुकिंग सुपरफास्ट हो जाएगी।


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि नए सिस्टम के बाद प्रति मिनट 1 लाख टिकट बुक किए जा सकेंगे, जबकि वर्तमान में यह क्षमता केवल 25,000 टिकट प्रति मिनट है।

कैसे होगा अपग्रेड:

रेलवे की टेक्नोलॉजी विंग, सेंट्रल फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS), PRS सिस्टम के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क और सुरक्षा को पूरी तरह बदल रहा है। नया सिस्टम क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, जिससे सेवा तेज़ और भरोसेमंद बनेगी।

पुराना सिस्टम खत्म होगा:

मौजूदा PRS सिस्टम 2010 से इस्तेमाल हो रहा है और इटेनियम सर्वर व ओपन VMS पर आधारित है, जो अब पुरानी तकनीक है। इसे नवीनतम क्लाउड टेक्नोलॉजी से बदला जाएगा।

'रेलवन' ऐप से और आसान होगी बुकिंग:

रेलवे ने नया मोबाइल ऐप 'रेलवन' लॉन्च किया है, जिससे यात्री रिजर्व और अनरिजर्व दोनों तरह की टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।

एडवांस बुकिंग की नई सीमा:

1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है, ताकि बुकिंग ट्रेंड बेहतर हो और टिकट रद्दीकरण कम हो।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.