नई दिल्ली। राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बने टाइप-VII श्रेणी के 184 बहुमंजिला फ्लैटों का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में ‘सिंदूर’ का पौधा लगाकर हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया।
यह आधुनिक आवासीय परिसर चार टावरों- कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली- में विभाजित है, जिनके नाम देश की प्रमुख नदियों से प्रेरित हैं। उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने निर्माण कार्य में योगदान देने वाले श्रमिकों से मुलाकात कर उनके काम की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले सांसद आवासों की भारी कमी थी और लंबे समय तक नए निर्माण नहीं हुए थे। 2014-2024 के बीच इस कमी को दूर करने का अभियान चलाया गया और अब तक लगभग 350 सांसद आवास बनाए जा चुके हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि टावर में कोसी का नाम देखकर कुछ लोग इसे बिहार चुनाव से जोड़ेंगे, लेकिन दरअसल ये नाम देश की जीवनदायिनी नदियों की प्रेरणा से रखे गए हैं।
आधुनिक व पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं
प्रत्येक फ्लैट करीब 5000 वर्ग फीट का है, भूकंपरोधी है और सांसद के निवास के साथ कार्यालय, स्टाफ रूम और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है। परिसर दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल है और ग्रीन टेक्नोलॉजी के उपयोग के कारण इसे GRIHA 3-स्टार रेटिंग मिली है।