जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। बस्तर प्रवास के दौरान जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में घायल एक जवान को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वे अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर तुरंत अस्पताल पहुंच गए।
घायल जवान से मिलकर दिया भरोसा
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महापौर संजय पांडे के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल जवान से मुलाकात की, उसका हालचाल जाना और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा:
“पूरी सरकार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और छत्तीसगढ़ की जनता जवानों के साथ खड़ी है। आप जैसे वीरों के साहस और बलिदान से ही बस्तर नक्सलमुक्त हो रहा है।”
उपमुख्यमंत्री ने जवान के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर के आदिवासी और मूल निवासी जिस विकास की ओर बढ़ रहे हैं, उसमें सुरक्षाबलों का योगदान अमूल्य है, जिसे राज्य कभी नहीं भुला सकता।
इलाज में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी
अस्पताल में इलाज और व्यवस्थाओं की स्थिति को देखकर उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा:
“जो जवान अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा करते हैं, उनके इलाज में लापरवाही कृतघ्नता है। किसी भी स्थिति में घायल जवानों और अन्य मरीजों की देखभाल में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कड़े निर्देश दिए गए
उपमुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि घायल जवान के इलाज में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए, और सभी जरूरी चिकित्सकीय सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।