रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित ऐतिहासिक टाउन हॉल में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 15 से 21 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं, विशेषकर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसमें छत्तीसगढ़ की आज़ादी की लड़ाई में निभाई गई भूमिका, जननायकों के जीवन संघर्ष और उनके अमूल्य योगदान को सुंदर और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
क्विज प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री की भागीदारी
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े रोचक सवालों वाली क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कई प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों और युवाओं को इतिहास, संस्कृति और राज्य की उपलब्धियों से जोड़ने का बेहतरीन माध्यम हैं।
दुर्लभ दस्तावेज और आधुनिक तकनीक का संगम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी. दयानंद, सचिव डॉ. बसवराजु एस., संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह सहित जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।